देशी कट्टे के साथ Whatsapp में फ़ोटो डालने वाला युवक पहुँचा सलाखों के पीछे
The young man who posted a photo on Whatsapp with a country-made pistol is behind bars.

देशी कट्टा के साथ फोटो क्लिक करके व्हाट्सएप पर देना एक युवक को इतना महंगा पड़ा कि जेल की हवा खानी पड़ गई, शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के शनि सिह देशी कट्टा रखकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले एक फोटो क्लिक करके अपने पड़ोसी राजेश नामक युवक फोटो दे दिया था,जो गोहपारू पुलिस के हाथ लग गई,पुलिस ने समय रहते शनि के घर मे दबिश देकर कट्टे जप्त कर शनि के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है ।

शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम मलमाथर शनि सिंह अपने पास एक देशी कट्टा रखा था,और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था ,इस दौरान शनि कट्टे के साथ फोटो क्लिक कर व्हाट्सएप के माध्यम से गांव के ही रहने वाले राजेश यादव नामक युवक के हाथ लग गई,जिसे उस फोटो को उसने गोहपारू पुलिस को दे दिया गोहपारु पुलिस द्वारा तत्काल फोटो मिलते ही कार्रवाई की गई और ग्राम मलमाथर पहुचकर शनि सिंह के घर पर दबिश दी।

शनि उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह पुलिस को देखकर वहां से भागने का प्रयास करने लगा,तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और आरोपी शनि सिह के घर से एक देशी कट्टा बरामद किया,गोहपारु पुलिस ने शनि के विरुद्ध धारा 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।

वही इस पूरे मामले में ASP अंजूलता पटले का कहना की सोशल मीडिया में एक युवक कट्टे के साथ फोटो डाला था,जिसकी सूचना पर कार्यवाही करते हुए कट्टा सहित युवक को गिरफ्तार किया गया है।
