देशी कट्टे के साथ Whatsapp में फ़ोटो डालने वाला युवक पहुँचा सलाखों के पीछे

The young man who posted a photo on Whatsapp with a country-made pistol is behind bars.

देशी कट्टा के साथ फोटो क्लिक करके व्हाट्सएप पर देना एक युवक को इतना महंगा पड़ा कि जेल की हवा खानी पड़ गई, शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के शनि सिह देशी कट्टा रखकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले एक फोटो क्लिक करके अपने पड़ोसी राजेश नामक युवक फोटो दे दिया था,जो गोहपारू पुलिस के हाथ लग गई,पुलिस ने समय रहते शनि के घर मे दबिश देकर कट्टे जप्त कर शनि के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है ।

देशी कट्टे के साथ Whatsapp में फ़ोटो डालने वाला युवक पहुँचा सलाखों के पीछे
Photo Credit : Social Media

शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम मलमाथर शनि सिंह अपने पास एक देशी कट्टा रखा था,और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था ,इस दौरान शनि कट्टे के साथ फोटो क्लिक कर व्हाट्सएप के माध्यम से गांव के ही रहने वाले राजेश यादव नामक युवक के हाथ लग गई,जिसे उस फोटो को उसने गोहपारू पुलिस को दे दिया गोहपारु पुलिस द्वारा तत्काल फोटो मिलते ही कार्रवाई की गई और ग्राम मलमाथर पहुचकर शनि सिंह के घर पर दबिश दी।

देशी कट्टे के साथ Whatsapp में फ़ोटो डालने वाला युवक पहुँचा सलाखों के पीछे
Photo Credit : Social Media

शनि उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह पुलिस को देखकर वहां से भागने का प्रयास करने लगा,तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और आरोपी शनि सिह के घर से एक देशी कट्टा बरामद किया,गोहपारु पुलिस ने शनि के विरुद्ध धारा 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।

देशी कट्टे के साथ Whatsapp में फ़ोटो डालने वाला युवक पहुँचा सलाखों के पीछे
Photo Credit : Social Media

वही इस पूरे मामले में ASP अंजूलता पटले का कहना की सोशल मीडिया में एक युवक कट्टे के साथ फोटो डाला था,जिसकी सूचना पर कार्यवाही करते हुए कट्टा सहित युवक को गिरफ्तार किया गया है।

देशी कट्टे के साथ Whatsapp में फ़ोटो डालने वाला युवक पहुँचा सलाखों के पीछे
Photo Credit : Social Media

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button