अमरकंटक Express के सामने आया गायों का झुंड 40 की मौत 5 से ज्यादा घायल

Herd of cows came in front of Amarkantak Express, 40 died, more than 5 injured

भोपाल-इटारसी रेलवे ट्रैक पर मिडघाट-चौका के बीच में कल शाम अचानक अमरकंटक एक्सप्रेस के सामने 50 से ज्यादों गायों को झुंड आ गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में 40 गायों की मौत हो गई और 5 से ज्यादा गाये घायल हो गई। हादसे के बाद करीब 30 से 45 मिनिट ट्रेन को खड़े रखना पड़ा।

सूचना मिलते ही आरपीएफ और पीडब्ल्यूआई मौके पर पहुंचे। पटरियों से मृत मवेशियों को दूर करने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। मिडघाट के जंगल में रेलवे ट्रैक पर गायों का झुंड अचानक कैसे आ गया। यह बड़ा सवाल है? गायों के झुंड से टकराने से बड़ा हादसा भी हो सकता था।

जंगल में मवेशी चराने वाले मवेशी के हाथों धोखे से गाय का झुंड ट्रैक पर पहुंचा या जानबुझकर इन गायों को कोई लाया। इसकी जांच आरपीएफ कर रही है। आरपीएफ ने बुधनी के स्वास्थ्य चिकित्सक व गौसेवकों की हु मदद से जंगल में पहुंचकर घायल गायों को इलाज कराया।

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button