Vikas Yatra Umaria : विकास यात्रा के माध्यम से वंचित पात्र हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाना ही हमारी सरकार का लक्ष्य: Shivnarayan Singh

बांधवगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत जरहा  से चलकर विकास यात्रानरवार29 पहुंचे जहां ग्रामीण वासियों ने विकास यात्रा का स्वागत  बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया जहां मंचीय कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न प्रकार की योजनाओं के स्वीकृत पत्रक पात्र हितग्राहियों को प्रदान किए गए साथ ही विभिन्न प्रकार के कार्यों का भूमिपूजन, में लगभग  17.90 लाख रुपए का योजनाओं का  लोकार्पण निर्माण कार्य योजनाओं किया गया.

इस दौरान ग्रामीण जन एवं आम जनमानस हितग्राही व वरिष्ठ नेता विकास यात्रा के प्रभारी संग्राम सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष नेता राजेश पॉवर ,शलेंद्र सिंह सरपंच नरवार 29 गण  माननीय  उपस्थित रहे  साथ ही विधायक शिवनारायण सिंह द्वारा विकास यात्रा के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई निश्चित तौर पर यह विकास यात्रा हितग्राहियों के लिए एक वरदान साबित हो रही है जिसमें कि उनके द्वारा जो भी आवेदन प्रतिवेदन किया जा रहा है उसका तत्काल मौके में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारियों द्वारा निराकरण किया जा रहा है साथ ही जिन लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है या उनके योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्हें भी इस यात्रा के माध्यम से लाभ प्राप्त हो रहा है
Article By Manoj Singh

follow me
on Facebook

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button