ADGP DC सागर सहित संभाग के तीनों SP देर रात औचक निरिक्षण पहुँच गए थाना जानिए फिर क्या हुआ

पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार शहडोल संभाग में सागर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन, पुलिस महानिरीक्षक उप शहडोल रेंज शहडोल के मार्गदर्शन में एसपी उमरिया,एसपी शहडोल और एसपी अनुपपुर थाना पहुच कर औचक निरिक्षण किए.

ADGP DC सागर सहित संभाग के तीनों SP देर रात औचक निरिक्षण पहुँच गए थाना जानिए फिर क्या हुआ
surprise inspection

आपको बता दें की खुद डी.सी. सागर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन ने अनूपपुर कोतवाली, कोतमा, सविता सोहाने पुलिस महानिरीक्षक उप शहडोल रेंज शहडोल ने व्यौहारी, मानपुर, पाली, कुमार प्रतीक पुलिस अधीक्षक जिला शहडोल ने बुढ़ार, अमलाई, निवेदिता नायडू पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया ने कोतवाली उमरिया,थाना नौरोजाबाद, जितेंद्र सिंह पवार पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर ने भालूमाड़ा, चचाई थाना का औचक निरिक्षण देर रात 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच किया. निरिक्षण के दौरान पुलिस को निम्नलिखित निर्देश ये दिये गए-

  • लंबित आपराधिक प्रकरणों की विवेचना पूर्ण करें व माननीय न्यायालय में चालान लगावें।
  • मान. न्यायालय से जो आरोपी जमानत पर रिहा है उनके द्वारा जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने पर उनके जमानत रद्द कराने की कार्यवाही विधिवत संपादित करें। इस संबंध में शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
  • ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम से संबंधित निर्देशों का पालन करें और जनता से करावे।
  • खुले में मांसाहारी बिक्री को बंद कराने के प्रभावी वैधानिक कदम उठावें।
  • फरार वारण्टियों की गिरफ्तारी के संबंध में रणनीति के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही करें।
  • निगरानी बदमाश, गुण्डा एवं माफी बदमाश पंजी को अद्यतन करे।
  • थाने में आने वाले फरियादियों को संवेदनशीलता से सुनें तथा उस पर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करें।
  • थाने की साफ सफाई रखें एवं रिकार्ड का व्यवस्थित संधारण करें।
  • जिला स्तर पर एक पुलिस बैड पार्टी का गठन के नामांकन हेतु पुलिस अधि/कर्म. को सहमति वावत् बताया गया।

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button