Breaking News : Bandhavgarh Tiger Reserve में मिला बाघ शावक का कंकाल

  • कैमरा ट्रैप लगाते समय गहरी खाई में देखा गया बाघ शावक का कंकाल
  • मामला बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र के चिल्हारी बीट का
  • आर एफ 421 के कुशहा नाला में मिला कंकाल
  • देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कंकाल लगभग 25 दिन पुराना
  • बांधवगढ़ प्रबंधन टीम मौके पर मौजूद

वही वन परिक्षेत्राधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पतौर रेंज की चिल्हारी बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 421 के कुशहा नाले में एक बाघ का कंकाल और अवशेष पाए गए है। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर तुरंत घटना पर अमला पंहुचा हुआ है, वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर टीम के साथ रात भर शव(कंकाल) की निगरानी की गई,आज उसका पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार किया जायेगा।

प्रथम दृष्ट्या मौत का कारण सिर की हड्डियां टूटी होने ओर दांत,केनाइन व समस्त नाखून सही सलामत होने पर नेचुरल मौत या आपसी संघर्ष लग रहा है.

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button