भटिया देवी मंदिर में दानपात्र से रुपयों की चोरी करते हुए आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद

Hightlights 

  • चोरों को पुलिस का तो छोड़ो भगवान का भी नही रहा डर
  • अज्ञात चोरों ने बहुप्रसिद्ध भटिया मंदिर के दान पात्र से की रुपयों की चोरी
  •  सीसीटीवी में कैद हुई मंदिर में चोरी की घटना
  • वीडियो में देखे कैसे चोर मंदिर के दान पात्र से कर रहा चोरी…

देखिए सीसीटीवी वीडियो

शहडोल में इन दोनों चोरों पुलिस का तो छोड़ो भगवान का भे एडर नही है। चोरों के  हौसले इतने बुलंद है कि धार्मिक स्थल को भी नही छोड़ रहे है।  चोरों ने मंदिर में रखे मुख्य दान पात्र हाजरो की चोरी कर फरार हो गए , यह पूरी घटना शहड़ोल जिले के बहुप्रसिद्ध भटिया मंदिर का मामला बताया जा रहा है। मंदिर के दान पात्र से चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।  जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है । एक व्रद्ध बड़ी आसानी से मंदिर के दान पात्र को तोड़कर चोरी कर रहा है।

जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में स्थित जिले की बहुप्रसिद्ध

 मंदिर मां सिंह वाहिनी मंदिर के भीतर कांच की एक मुख्य दान पेटी थी जिसे तोड़कर अज्ञात चोरों ने उसमें रखे नगदी रुपए लेकर फरार हो गए हैं। हालांकि कितने रुपए की चोरी हुए  इस बात का पता अभी नही क्लाग सका है उसकी मुख्य वजह यह है कि इस दान के पैसों को साल में एक बार गिनती के जाती है।  तब जाकर पता लगता है कि दान पत्र में कितनी दान की राशि है।   मंदिर के मुख्य द्वार में रखे मुख्य दान  पेटी में रखें नगदी रुपए लेकर अज्ञात चोर फरार हो गए, मामले की जानकारी लालू महाराज पुजारी के द्वारा पुलिस को दी गई है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची है ,और मामले की जांच में जुड़ गई है। आपको बता दे कि बहुप्रसिद्ध

 मंदिर मां सिंह वाहिनी मंदिर में मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़ के आलावा डूरा दराज से रोजाना सैकड़ो भक्त यहां दर्शन करने आते है।  और अपनी श्रद्धा अनुसार दान पात्र में दान करते है। 

वही इस पूरे मामले ASP शहडोल अंजूलता पटले का कहना है कि मंदिर में हुई चोरी ले सबंध में जांच की जा रही है। इस मामले में कुछ संदेहियों को लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  Market Outlook 11 January : 11 जनवरी को कैसी होगी मार्केट की चाल जानिए एक्सपर्ट्स की राय

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button