पाली नगरीय निकाय : 15 में से 13 वार्डों में आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में तो वही कांग्रेस के 07 तो भाजपा 08 बागियों ने बढ़ाई चिंता

पाली नगरीय निकाय : 15 में से 13 वार्डों में आम आदमी पार्टी ने चुनावी मैदान में तो वही कांग्रेस के 07 तो भाजपा 08 बागियों ने बढ़ाई चिंता

पाली नगरीय निकाय : 15 में से 13 वार्डों में आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में तो वही कांग्रेस के 07 तो भाजपा 08 बागियों ने बढ़ाई चिंता

उमरिया : नाम वासपी के साथ साथ 15 सितंबर को चुनाव चिन्हों के आवंटन से अब तस्वीर लगभग साफ हो गई है, भाजपा के 08 बागी मैदान में है तो वही कांग्रेस के 07 बागियों ने भी कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है।

जहाँ सबसे ज्यादा उम्मीदवारों की संख्या वार्ड नं 02 में है कुल 09 उम्मीदवार आमने सामने है वही वार्ड नम्बर 07 में सिर्फ भाजपा और कांग्रेस आमने सामने है यह वही वार्ड है जहाँ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का फॉर्म शौचालय न होने के काराण निरस्त हुआ है।

भाजपा के बागी न केवल संख्या में ज्यादा है बल्कि कांग्रेस के बागियो से ज्यादा मजूबत स्थित में है।

झाड़ू ने बढ़ाई चिंता :

वही दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद सिंगरौली नगरीय निकाय चुनाव चुनाव से मध्यप्रदेश में अपना खाता खोलने वाली आम आदमी पार्टी पाली को नगर पालिका परिषद में 15 में से सिर्फ 02 वार्डो वार्ड नम्बर 01 और वार्ड नम्बर 06 में उम्मीदवार नही मिला और वार्ड नम्बर 07 में चुनावी अनुभव की कमी के कारण फॉर्म रिजेक्ट हो गया पर 15 में 13 वार्डो में आम आदमी पार्टी का झाड़ू कही सत्ता विरोधी लहर का केंद्र न बन जाए इस बात की चिंता सत्ताधारी दल को जरूर सता रही होगी। चिंता होना भी लाजिमी है क्योंकि पिछली पंचवर्षीय में हुए विकास से भाजपा स्वयं संतुष्ट होती तो संगठन को अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित तमाम जाने पहचाने चेहरों को घर बैठाने की जरूरत भला क्यों पड़ती।

भाजपा और कांग्रेस के बागी बिना संगठन के सहयोग से कितना असर दिखा पाएंगे यह तो आने वाली 30 तारीख ही बता पाएगी पर बागी और आम आदमी प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button