नर्मदा का बढ़ा जलस्तर ओंकारेश्वर बाँध के खोले जाएगे 7 गेट अलर्ट जारी 

ओंकारेश्वर बांधके (7) गेट 2:30 बजे खुलेंगे ओंकारेश्वर बांध प्रबधन ने  खंडवा खरगोन बड़वानी धार धामनोद महेश्वर मंडलेश्वर सनावद बड़वाह प्रशासन को पत्र जारी कर सूचित कर दिया है ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलगे नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ेगा इसलिए सुरक्षा के इंतजाम करें.

नर्मदा का बढ़ा जलस्तर ओंकारेश्वर बाँध के खोले जाएगे 7 गेट अलर्ट जारी

2024 में ओंकारेश्वर बांधके गेट दूसरी बार खोले जा रहे हैं लगातार मध्य प्रदेश में भयानक बरसात के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर ओंकारेश्वर बांध के ऑटो टरबाइन संचालित कर 520 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा थाा लेकिन टरबाइन से बांध का जलस्तर कंट्रोल नहीं होने के बाद नर्मदा नदी में होशंगाबाद जबलपुर अमरकंठ इटारसी की ओर से पानी की आवक अधिक होने के कारण ओंकारेश्वर बांध का लेबल 195् 52 तक पहुंचने के बाद बांध प्रबंधन 2:30 बजे (7) ओंकारेश्वर बांध के गेट खोलने की सूचना जारी कर दी है ओंकारेश्वर बांध का अधिकतम जलस्तर 196 मीटर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button