SDRF ने बचाई बीच धार में फंसे युवक की जान

एसडीआरएफ की टीम ने पूरी रात्रि चलाया रेस्क्यू कर एक युवक को बचाया

तेज बारिश के चलते देवपिपल्या गांव के पास नाले में फंस गया था युवक

खरगोन जिले के करही थाना क्षेत्र के देवपिपल्या गांव में तेज बारिश के चलते नदी चल रही थी उफान पर

युवक की नाले में पानी में फंसने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे करही पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन और तहसीलदार राकेश सस्तीय ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया

शाम साढे 6 बजे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने 45 वर्षीय रामलाल मकवाने निवासी देवपिपल्या का किया रेस्क्यू, सर्च लाईट के सहारे रेस्क्यू कर निकाला सुरक्षित

करही थाने के देवपिपल्या गांव की देर शाम की घटना
टीम को शाम 6:20 को मिली थी सूचना,,रात मे सर्च लाईट लगाकर किया रेस्क्यू,,

दिनांक 25 -08- 24 जिला खरगोन को स्टेट कमांड सेंटर से 18-20 बजे सूचना प्राप्त हुई है एक व्यक्ति थाना करही के अंतर्गत ग्राम पिपलिया देव नाले के पुल पे व्यक्ति बाढ़ में जीवन और मृत्यु के संघर्ष कर रहा है पुल के बीचो-बीच फंसा हुआ है,

पूरी टीम तुरंत

खरगौन से मय रेस्क्यू वाहन आपदा प्रबंधन उपकरणों के साथ 06 SDERF जवान के साथ रेस्क्यू टीम रवाना
टीम प्रभारी 162 संदीप चौहान
2- 9273 दिलीप मुजाल्दे
3- 157 दिनेश डावर
4-87 राहुल मण्डलोई
5- 31 निलेश गौर
6- 9278 विक्रम बड़ोले

इसे व्यक्ति को दिया नया जीवन दान
रामलाल मकवाने उम्र 45 %नंथु मकवाने
ग्राम पिपलिया देव तह महेश्वर थाना करही जिला ,खरगोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button