नौरोजाबाद नगर परिषद में स्वच्छता ही सेवा अभियान” का हुआ समापन

नगर परिषद अध्यक्ष ने स्वच्छता मित्रों को किया सम्मानित

2 अक्टूबर गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत दिवस के रूप में नगर परिषद नौरोजाबाद कार्यालय परिसर में मनाया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह जी के मार्गदर्शन पर आज प्रातः 9:00 बजे से 10:00 बजे वृहद श्रमदान कार्यक्रम इंदिरा पार्क में महात्मा गांधी जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्रमदान कार्यक्रम इंदिरा पार्क के अंदर एवं श्रीरामलीला मैदान में विशेष सफाई अभियान चलाकर किया गया, जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष कुशल सिंह जी के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्कूली छात्र छात्राएं एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। प्रातः 10:00 बजे से 11:00 तक माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया एवं 11:00 बजे से 12:00 बजे तक माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया 12:00 बजे से 1:00 बजे के बीच स्थानीय कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली छात्र छात्राओ एवं सफाई मित्रों को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर परिषद नौरोजाबाद कुशल सिंह जी, उपाध्यक्ष नईम बेग जी, पार्षद वार्ड नंबर 3 गीता पटेल जी, पार्षद वार्ड नंबर 8 सावित्री साकेत जी, पार्षद वार्ड नंबर 14 दीपा प्रजापति जी, पार्षद वार्ड नंबर 15 पर्वत सिंह जी, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजमणि सिंह जी, पूर्व उपाध्यक्ष संजय सोनी जी, पूर्व उपाध्यक्ष झाला नरेश पटेल जी, सत्यनारायण लहरी जी, लक्ष्मण साकेत जी, आज के कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सुखेंद्र सिंह तोमर जी, सूर्यप्रताप सिंह जी, एसबीएम नोडल अधिकारी कालीचरण महोबिया, सफाई दरोगा रोहित, प्रदीप सरवारी, स्कूली छात्र छात्राएं,सफाई मित्र एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button