नगर में धूमधाम से मनाई गई हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ

देश एवं प्रदेश के लिए मांगी गई अमन चैन की दुआएं

उमरिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उमरिया जिले की नगर नौरोजाबाद में हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स के मुबारक मौके पर नगर नौरोजाबाद में ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ के 6 दिनों पहले हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के नाम की डेग घुमाई जाती है।

नगर में धूमधाम से मनाई गई हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ

ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि सालाना उर्स मुबारक मौके पर जो लोग अजमेर शरीफ नहीं पहुंच पाते हैं वह लोग अपनी अपनी स्वेच्छा अनुसार जो कुछ भी बन सकता है वह यह डेग में डाल देते हैं।

नगर में धूमधाम से मनाई गई हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ

और ठीक है दिन बाद नगर की इमामनगर की इमामबाड़ा में हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ की फातेहा कराई जाती है। डेग में डाली हुई सामग्री का लंगर व प्रसाद के रूप में बनाकर सभी लोगों को तक्सीम एवं बाट दिया जाता है।यह आयोजन एक ऐसा आयोजन है जिसमें हिंदू मुस्लिम कौमी एकता का मिसाल है।इस आयोजन में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी लोगों के द्वारा बढ़ चलकर हिस्सा लिया जाता हैऔर हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ के दिन सभी लोग मिल जुलकर इमामबाड़ा मे दोनों हाथ फैला कर देश एवं प्रदेश के लिए शांति और सुख समृद्धि अमन चैन की दुआएं मांगते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button