जादुई आंकड़े से भाजपा महज 1 कदम दूर,कांग्रेस भाजपा के लूज बॉल का कर रही इंतज़ार

उमरिया : जिले की दो नगर परिषदों में अंततः भाजपा का कब्जा होने के बाद नवगठित मानपुर नगर परिषद में भाजपा अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बैठाने की जुगत में जंगल मे मंथन कर रही है। वही कांग्रेस गुरिल्ला युद्ध पद्धति से लगी हुई है जुगत में,आत्मविश्वास से लवरेज भाजपा के कुल 06 पार्षद जीत कर सामने आएं है वही वार्ड नम्बर 05 से निर्दलीय जीते पार्षद ने भाजपा की राह कुछ आसान कर दी है पर बहुमत साबित करने के लिए एक निर्दलीय को भाजपा को साधना पड़ेगा।
कभी ईधर कभी उधर : 
मानपुर में 04 निर्दलीयों ने जीत हासिल की है जिमसें से एक ने तो आधिकारिक रूप तो भाजपा का दामन थाम लिया है वही 03 बचे निर्दलीयों पर दोनों दलों का विश्वास बराबर बराबर बना हुआ है।मूल रूप से चारों निर्दलीय पार्षद गैर भाजपा समर्थित संगठनों को समर्पित के रूप में देखे जा रहे हैं। भईया जी बता रहे हैं, यदि वार्ड नम्बर 05 के पार्षद का मन डांवाडोल नहीं होगा तो वार्ड नम्बर 04 के सहयोग से मानपुर में भी नौरोजाबाद की तरह 08/15 अंक प्राप्त कर भाजपा जीत हासिल कर सकती है। और बचे दो निर्दलीय पार्षद नौरोजाबाद के पार्षदो की तरह धरती ही खोजते रह जाएंगे।
उधर कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से दूर तो है पर दो दिग्गजों की आपसी सहमति अभी तक न बन पाने की चर्चाएं आम हैं। अब चर्चा तो चर्चा है तो चर्चा इस बात की भी है कि भाजपा मानपुर में कुछ बड़ा भी कर सकती है।
पर एक बड़ा जनाधार संगठन द्वारा सामने लाए जा रहे अध्यक्षीय उम्मीदवार के पक्ष में नही है कही इस बात का खामियाजा सत्ताधारी दल को कही भुगतना न पड़ जाए।
फिलहाल आंकड़े बता रहे हैं कि अध्यक्ष भाजपा का बने या कांग्रेस का उपाध्यक्ष तो कोई निर्दलीय पार्षद ही बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button