(उमरिया) उमंग स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम के तहत आउटरीच कार्यक्रम संपन्न…

उमरिया । शासकीय सीनियर बालक छात्रावास में उमंग स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम के तहत आउटरीच कार्यक्रम संपन्न हुआ।
किशोर स्वास्थ्य परामर्श दाता पवन कुमार मेहरा द्वारा छात्रों को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के मुख्य छः प्राथमिकताएं बताई गई ।छात्रों का वजन और लंबाई करके बी.एम.आई. निकाला गया और पोषण , किशोरावस्था में बदलाव , एवं प्रजनन स्वास्थ्य , मानसिक स्वास्थ्य पर जानकारी देते हुए बताया गया कि नाइटफॉल एक सामान्य बात है जिसके कारण कोई शारीरिक दुर्बलता नहीं आती है। इसके अलावा मानसिक स्वास्थ्य संबंधित जानकारी बताई गई जिसमें तनाव,एंजाइटी,डिप्रेशन के लक्षण एवं उपचार बताए गए टेली मानस हेल्प लाइन नंबर 14416 में कॉल करने हेतु जानकारी बताई गई । जस्ट आस्क चौट बोट का उपयोग करना सिखाया गया एवं किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता द्वारा 8 किशोरों की व्यक्तिगत काउंसलिंग की गई।
इस अवसर पर छात्रावास के अधीक्षक कमलकांत सिंह एवं छात्रावास के 33 किशोर उपस्थित रहे।