निर्दलीय पार्षदों के दम पर बनेगी नगर सरकार,जोड़तोड़ की कवायत में क्या भाजपा ने बाबा महाकाल में लगाई हाजरी ???

उमरिया: राजनीतिक उठापटक के बीच भले ही कितनी भी गोपनीयता बरती जाए पर बात चौक चौराहों तक आ ही जाती है, नौरोजाबाद की सभी चाय पान की गुमटियों में अब शाम को चर्चा आम हो चुकी है कि सभी सातों पार्षदों बांधवगढ़ के जंगल से होते हुए राजधानी की सैर कर बाबा महाकाल के शरण मे पहुँच चुके हैं, और कल सुबह सीधे जोहिला भवन पहुँच कर सभी पार्षद वोटिंग के बाद ही अपने समर्थकों से मिल पाएँगे।अब चर्चा तो चर्चा है सही हो या कपोलकल्पित पर आम जन मानस को इस चर्चा में आनंद बहुत आ रहा है।
नौरोजाबाद की राजनीतिक नब्ज़ के जानकार भईया जी बता रहे हैं कि भाजपा को अपने 07 रत्नों में एकाध के खोटा निकलने का डर सता रहा है वही उपाध्यक्ष को लेकर भी शुरू से चल रहे नाम पर सहमति पार्षदों के बीच बनती दिखाई नही दे रही है।
वही निर्दलीय जीते 03 पार्षदों में अभी तक डेढ़ पार्षद ही भाजपा के पक्ष में है,फिलहाल माना जा रहा है भाजपा की अध्यक्ष की राह आसान होती लग रही है पर मौके पर तय उपाध्यक्ष के नाम के अलावा अन्य नाम सामने आने पर खेला होने की प्रबल संभावना कल बन सकती है।
कल दोपहर तस्वीर साफ हो जाएगी क्या चौथी बार भाजपा काबिज होगी या अप्रत्याशित परिणाम आमजन के लिए चर्चा का विषय बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button