नवागत जिला कोषालय अधिकारी टी एन तेकाम ने किया पदभार ग्रहण
उमरिया जिला कोषालय कार्यालय में नवागत जिला कोषालय अधिकारी ने टी एन तेकाम ने पदभार ग्रहण कर लिया है, इसके पूर्व आप जिला पेंशन अधिकारी जिला पन्ना में पदस्थ थे। उन्होने कहा कि वर्तमान में जो भी शासकीय एवं अर्द्धशासकीय पत्राचार है, वे मेरे नाम से किए जाए। जिनका मोबाइल नंबर 7566353884 है।
Follow Us