ट्रैक्टर के पहियों में छिपाकर कर रहे थे Doda Choora और Afeem की तस्करी ऐसे हुआ खुलासा

 

ट्रैक्टर के पहियों में छिपाकर कर रहे थे Doda Choora और Afeem की तस्करी ऐसे हुआ खुलासा


केंद्रीय नारकोटिक्स
ब्यूरो (
CBN) की टीम ने जावद में एक
बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई के दौरान एक ट्रैक्टर के टायरों के ट्यूब
में चाय की पत्ती के पैकट में डोडा चूरा व अफीम रखकर तस्करी की जा रही थी। जिस पर
जावद क्षेत्र में सीबीएन टीम ने जांच कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की एक
टीम ने जावद सर्कल
, जवाद-बावल रोड से संदिग्ध
मार्ग पर निगरानी रखी थी।

मुखबिर के बताए वाहन की
पहचान के बाद इसे रोककर तलाशी। उससे पूछताछ के बाद वाहन में सवार व्यक्ति ने
खुलासा किया कि ट्रॉली में रखे
8 टायरों में पोस्ता भूसा
पाउडर छुपाया है। वाहन की पूरी तरह से तलाशी ली गई और
695 मदर सीटीसी ब्रांड के चाय के पैकेटों में पैक किया कुल 161.650
किलोग्राम पोस्ता भूसा पाउडर और 9 पॉलिथीन पैकेट, कुल 704 पैकेट और आठ टायरों में
छुपाकर रखा
0.100 किलोग्राम अफीम बरामद
किया। एक हुंडई सैंट्रो कार
, एक मारुति रिट्ज कार और
एक बाइक के साथ चार व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया। एनडीपीएस अधिनियम
,
1985 के प्रावधानों के तहत
पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया
, वही सीबीएन की टीम ने
नीमच आकर पूरी घटना का खुलासा किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button