खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल होंगे “मैं समय हूँ” महाभारत फेम Harish Binani

19 दिसंबर को हरीश भिनानी, 21 दिसंबर को (Bad Man) के नाम से प्रसिद्ध विलन गुलशन ग्रोवर, वहीं 22 दिसंबर को शामिल होंगी अभिनेत्री जयप्रदा l

16 से 22 दिसंबर तक होने वाले खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 2023 में महोत्सव में शिरकत होंगे (Bad Man) के नाम से प्रसिद्ध विलन गुलशन ग्रोवर, जो 21 दिसंबर को महोत्सव में शामिल होंगे, 22 दिसंबर को जानीमानी अभिनेत्री जयप्रदा महोत्सव में शामिल होंगी, वहीं महाभारत में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने वाले वॉयस ओवर आर्टिस्ट, एंकर हरीश भिनानी, जिन्होंने 19 दिसंबर को महोत्सव में शामिल होने कि सहमति वीडियो के माध्यम से बताई है…

आपको बता दें इस बार समारोह की थीम बॉलीवुड की महान अभिनेत्री श्रीदेवी पर आधारित होगा… श्रीदेवी द्वारा विभिन्न भाषाओं में भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान को याद किया जायेगा….

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button