जानिए क्या है ULIP Plan बीमा के पारंपरिक प्लान से क्यों है यह बेहतर

शेयर मार्केट के जोखिम को ना उठाने वाले इन्वेस्टर के लिए यूलिप प्लान लाइफ इंश्योरेंस के साथ निवेश का शानदार ऑप्शन है।

ULIP Plan : यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लेन को शॉर्टकट में यूलिप के नाम से जाना जाता है। अक्सर भारतीय व्यक्ति शेयर मार्केट में डायरेक्ट निवेश करने से काफी डरता है और जो की महसूस करता है लेकिन इन इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से आपका पैसा शेयर मार्केट में निवेश होता है इसके साथ ही आपको एक सिक्योर्ड लाइफ इंश्योरेंस का बेनिफिट के साथ टैक्स रिबेट यानी एटीसी में भी छूट मिलती है। कुल मिलाकर इंश्योरेंस के पारंपरिक प्लेन से अलग इन प्लेनों में आप निवेश करने के बाद में शेयर मार्केट का लाभ लेने के साथ-साथ लाइफ इंश्योरेंस कवर का लाभ भी ले लेते हैं।

बिना जोखिम उठाएं शेयर मार्केट का लाभ

वैसे तो शेयर मार्केट में डायरेक्ट निवेश करने पर आपको काफी भारी भरकम टैक्स भी चुकाने पड़ते हैं लेकिन इंश्योरेंस से जुड़े इस यूलिप यानी यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान में आपको टैक्स रिबेट मिलती है इसके साथ ही मैच्योरिटी के दौरान मिलने वाली रकम भी टैक्स फ्री होती है। वैसे तू पोस्ट ऑफिस एनएससी के डिपॉजिट में लोगों पीरियड 5 वर्ष का होता है लेकिन यूलिप के कई ऐसे प्लान है जिसमें लॉकिंग पीरियड मात्र 3 वर्ष का होता है इसके साथ ही एक फाइनेंशियल ईयर में आपको अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक की टैक्स में छूट भी मिलती है।

मैच्योरिटी होती है टैक्स फ्री

तो यदि आप मार्केट में निवेश करने से डायरेक्ट डरते हैं तो यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से आप शेयर मार्केट का लाभ लेने के साथ-साथ इंश्योरेंस का लाभ भी ले सकते हैं। बाजार में कई निजी और सरकारी इंश्योरेंस कंपनियां यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान मौजूद हैं।

डेथ बेनिफिट का भी मिलता है लाभ

यूनिट लिंक इंश्योरेंस प्लान का एक और भी फायदा है यदि पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है तो पॉलिसी होल्डर ने जिसे अपना नॉमिनी बनाया है उसे बीमा की रकम का लाभ एक मस्त राशि के रूप में दिया जाता है जो की बिना टैक्स की होती है। इसके साथ ही इसमें अब एक और फ्लैक्सिबिलिटी मिलती है यदि आप बीमा की रकम बढ़ाना चाहते हैं तो आप टॉप अप के माध्यम से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं जिसका लाभ आपको इंश्योरेंस प्लान के हिसाब से टैक्स बेनिफिट्स में भी मिलता है।

पार्शियल विड्रावल की सुविधा

यूलिप प्लान की एक खास बात और है यदि आपने एक लंबे समय के लिए इन्वेस्टमेंट कर दिया है और बीच में यदि आपको पैसे की जरूरत है तो आप 5 साल बाद जब कोई विड्रोल करते हैं तो इसका कहीं कोई अलग से अतिरिक्त पैसा नहीं लगता पार्सल विड्रोल के माध्यम से आप इमरजेंसी में अपना काम अपनी पैसे से चला सकते हैं।

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button