Wild Life : बाघिन जुगनी अपने चार 4 शावकों के साथ आई नजर

बाघिन अपने 4 शावकों के साथ आई नजर पर्यटको के सामने रास्ता पार करता नजर आया बाघिन का कुनबा पर्यटक हुए रोमांचित

सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व (pench tiger reserve) में टाइगर सफारी के दौरान पर्यटकों को एक बेहद ही मनमोहन नजारा देखने को मिला है…पेंच टाइगर रिजर्व के तेलिया बफर क्षेत्र (teliya buffer zone)में  सफारी के दौरान जुगनी नाम से प्रसिद्ध बाघिन (tigress jugani)अपने 4 नन्हे शावकों के साथ चहल कदमी करती हुई नजर आई…

बाघिन और 4 शावक पर्यटकों की जिप्सी  के सामने से गुजरते हुए देखे गए.. पर्यटक बाघिन और शावकों को देख कर रोमांचित हो गए और पर्यटकों ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया…फिलहाल पर्यटक द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है…

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button