खबर बड़ी है

Amrit Bharat Train Time Table: देश को मिली तो अमृत भारत ट्रेन की सौगात फटाफट देखिए दोनों गाड़ियों का टाइम टेबल और रूट्स

Amrit Bharat Train Time Table: PM मोदी दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. जानिए दरभंगा अयोध्या- आनंद विहार टर्मिनस अमृत भारत ट्रेन और मालदा टाउन-SMVT अमृत भारत ट्रेन का टाइम टेबल.

Amrit Bharat Train Time Table: अपने 1 दिन के दौरे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं। अयोध्या से पीएम मोदी ने दो नई अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा करके देश को सौंप दिया है। इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद थे। आपको बता दे कि देश की पहली अमृत भारत ट्रेन दरभंगा अयोध्या आनंद विहार टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस के रूप में हरी झंडी दिखाई गई है। वहीं दूसरी ट्रेन मालदा टाउन कर बचो सुरैया टर्मिनस बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस के रूप में देश को मिली है। आई इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों अमित भारत ट्रेन का पूरा टाइम टेबल और रूट

Darbhanga-Anand Vihar Terminus Amrit Bharat Train Time Table:

दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनस-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन समय सारणी

ट्रेन संख्या 15557/15558 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन अयोध्या होते हुए दरभंगा और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी। दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन (15557) सोमवार और गुरुवार को दोपहर 3 बजे दरभंगा से खुलेगी. ट्रेन अगले दिन दोपहर 12.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 15558 मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 3.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन सुबह 11.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस दोनों तरफ कामतुल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगानिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बाघा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मानकपुर, अयोध्या धाम, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुंडला, अलीगढ़ जंक्शन पर रुकेगी.

Malda Town-SMVT Bengaluru Amrit Bharat Train Time Table: मालदा टाउन-SMVT बेंगलुरु अमृत भारत ट्रेन का टाइम टेबल

मालदा टाउन-एसएमवीटी बेंगलुरु ट्रेन (13434) प्रत्येक रविवार को 08.50 बजे मालदा टाउन से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मंगलवार को दोपहर तीन बजे एसएमवीटी बेंगलुरु पहुंचेगी. इसके बजाय, ट्रेन संख्या 13433 9 जनवरी 2024 से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 1.50 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन शनिवार सुबह 11 बजे मालदा शहर पहुंचेगी. दोनों तरफ ये ट्रेनें न्यू फरक्का जंक्शन, रामपुर हाट, बोलपुर शातिन निकेतन, बर्धमान जंक्शन, दनकुनी, अंदुल, खड़कपुर जंक्शन, बेल्दा, जलेश्वर, बालासोर, सोरो, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड जंक्शन, विशाखापत्तनम पर रुकेंगी। ट्यूनी, सामलकोट जंक्शन, राजमुंदरी ट्रेन एलुरु, विजयवाड़ा जंक्शन, तेनाली जंक्शन, चिराला, ओंगोल, नेल्लोर, गुडूर जंक्शन, रेनिगुंटा जंक्शन, जोलारपट्टी स्टेशनों पर रुकेगी।

Amrit Bharat Train Facilities: अमृत ​​भारत ट्रेन सुविधाएं: कम बजट में मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं, हर सीट के पास चार्जिंग पॉइंट।

अमृत ​​भारत ट्रेनें आम लोगों के लिए कम बजट में लग्जरी के साथ-साथ यात्रा में भी काफी सुविधाजनक होंगी। अमृत ​​भारत एक्सप्रेस में 22 नॉन एसी कोच हैं। जिसमें 14 कोच स्लीपर और आठ कोच जनरल हैं. प्रत्येक सीट के पास चार्जिंग सॉकेट लगाए गए हैं। पहले सामान्य ट्रेनों में केवल दो चार्जिंग सॉकेट होते थे, अब हर सीट के पास एक चार्जिंग सॉकेट लगाया जाता है। पीने के पानी की मशीन को भी अत्याधुनिक तरीके से डिज़ाइन किया गया है, ताकि आप अपने हाथों का उपयोग किए बिना नीचे पैडल दबाकर पानी पी सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button