Dunky Day 3 Collection : फिल्म डंकी का चल पड़ा जादू,जानिए 3 दिन का कलेक्शन
Dunky Day 3 Collection : शाहरुख खान स्टारर फिल्म डोंकी ने अब तक 74.93 करोड़ रुपए की कमाई की है।

Dunky Day 3 Collection : विंटर वेकेशन के ठीक पहले 21 दिसंबर को देशभर किसी सिनेमाघर में राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी रिलीज हुई थी और रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म अब दश को को काफी पसंद आ रही है। फिल्म की रिलीजिंग टाइमिंग के अनुसार बच्चों की छुट्टियां अब लग चुकी है ऐसे में विंटर वेकेशन में लोग इस फिल्म को देखने के लिए मूड बना सकते हैं कहीं ना कहीं यह फिल्म की शुरुआती दिनों के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।
जानिए अब तक का कलेक्शन
शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने भारत में पहले दिन 29.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
फिल्म ने पहले दिन 29.2 करोड़ की ओपनिंग ली। दूसरे दिन फिल्म ने 20.5 करोड़ रुपये की कमाई की जबकि तीसरे दिन फिल्म ने भारत में 25.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने भारत में अब तक 74.93 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 85 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है।
जानिए फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई
फिल्म ने पहले दिन 58 करोड़ की कमाई की है. दूसरे दिन फिल्म ने 45.40 करोड़ रुपये और तीसरे दिन फिल्म ने 53.82 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. फिल्म ने अब तक 157.22 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
फिल्म 85 करोड़ के बजट पर बनी है
अगर शाहरुख खान की पहली दो हिट फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवां’ की बात करें तो फिल्म डंकी ने इन दोनों फिल्मों से काफी कम कमाई की है। जहां पठान ने 57 करोड़ से शुरुआत की थी वहीं जवान ने पहले दिन 75 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, अनिल ग्रोवर, विक्रम कोचर और बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका में हैं। विक्की कौशल भी कैमियो रोल में नजर आएंगे.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म डंकी भी वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित फिल्म है। गुजरात की डींगुचा नाम के गांव से प्रेरित फिल्म डंकी बताई जा रही है। इस गांव की आबादी 3000 के आसपास है लेकिन बताया जाता है कि इस गांव की 2889 अपना भविष्य बनाने के लिए विदेश चले गए हैं। लेकिन इस गांव की एक और सच्चाई है कि यह जो लोग विदेश गए हैं यह वेद मार्ग से ना जा करके अवैध मार्ग से विदेश पहुंचे हैं जिसे डंकी रूट कहा जाता है। आसान भाषा में यदि हम आपको समझाएं तो अलग-अलग देश में रोक कर अवैध तरीकों से इन्हें टारगेटेड देश में भेजा जाता है। वैसे डंकी का पंजाबी में मतलब कूद कूद कर चलांग लगाकर अवैध रूप से कहीं आना-जाना होता है। कनाडा यूरोप और अमेरिका देश तक जाने के लिए अवैध रूप से पहुंचने का यह खतरनाक मार्ग है। जिसे अवैध आप्रवासन भी कहा जाता है. इन रास्तों से लोगों को अवैध रास्तों से कनाडा, अमेरिका या यूरोप भेजा जाता है.