Rajwadi Payal Design : पायल एक ऐसा पारंपरिक कहना है जिसे हर महिला हर उम्र की महिला पहनना बेहद पसंद करती है। लेकिन पहले भी कुछ ऐसी डिजाइन भी है जो बरसों से चली आ रही है और आज भी चलन में बनी हुई है। आज हम पायलों की इस फेहरिस्त में रजवाड़ी पायल डिजाइन की बात करेंगे। रजवाड़ी पाल ऐसी डिजाइन है जिसे दुल्हन पहनना बेहद पसंद करती हैं। रजवाड़ी पायलट को लेकर की एक बड़ा इतिहास किस फाइल के साथ में है। उम फिर कभी चर्चा करेंगे लेकिन आज रजवाड़ी पायलों की कुछ ऐसी चुनिंदा डिजाइन हम आपके सामने लाकर रख देंगे। जिनके सामने तमाम डिजाइन फीकी पड़ जाएगी। तो यदि आप इस नए साल में किसी शादी समारोह में शामिल होने का मन बना रही है तो एक बार रजवाड़ी पायलट के लिए रिजाइन जरूर ट्राई करें क्योंकि इन डिजाइनों का पहनने के बाद दुल्हन भी आपके सामने फीकी पड़ सकती है।
राजवाड़ी पायल की डिजाइन की खास बात यह है कि यह दो पैटर्न में उपलब्ध हैं एक यदि आप हैवीवेट पायल पहनना चाहती है तो फिर रजवाड़ी तो रजवाड़ी है इसकी काफी हैवीवेट डिजाइन मौजूद हैं। लेकिन यदि आप लाइटवेट पायल पहनना पसंद करती हैं तो रजवाड़ी पायलों की ऐसी कुछ लाइट भी डिजाइन भी मौजूद है जो राजशाही ठाठ के साथ में लाइट वेट पायल डिजाइन हैं। रजवाड़ी पायलों की खास बात यह है कि आप यदि इस पारंपरिक कपड़ों के साथ पहनेगी तो किसी महारानी से कमतर दिखाई नहीं देगी।

राजवाड़ी पायल की डिजाइन में कुछ ऐसी डिजाइन भी हैं जिनमें मीनाकारी की हुई होती है। और ऐसी मीनाकारी जो काफी हैवी न अधिक करके हल्की-फुल्की मीनाकारी पायलों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। तो यदि आप किसी भी वेडिंग समझ में जाने का मन बना रही है यह नए साल में कोई न्यू ईयर पार्टी में जबरदस्त लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो रजवाड़ी पायल आपके लुक में चार-चार यकीनन लगा देंगे। और आप किसी शादी समारोह में किसी दुल्हन से कम दिख जाए तो कहिएगा।
उम्मीद है राजवाड़ी पायल की डिजाइन आपको काफी पसंद आई होगी ऐसी लेटेस्ट और ट्रेंडिंग फैशन के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें और लगातार खबर पढ़ते रहें।