Photo Recover : जैसे-जैसे समय गुजर रहा है स्मार्टफोन पर निर्भरता बढ़ती जा रही है। कुछ वर्षों पहले सिर्फ फीचर फोन ही लोगों के पास होते थे और फोन का इस्तेमाल सिर्फ बातचीत करने के लिए किया जाता था। लेकिन बदलती दौर में एंड्रॉयड के मोबाइल आने से अब मोबाइल में कैमरे की क्वालिटी भी बढ़ती जा रही है जिससे लोग अब खुद फोटो खींच फोटो अपने पास रखते हैं। लेकिन कभी-कभी गलती से जब फोटो डिलीट हो जाते हैं तो काफी दिक्कत महसूस होती है लिए आज हम आपसे इस आर्टिकल में इस समस्या के बारे में समाधान शेयर करेंगे कि कैसे फोन से डिलीट हुई फोटो और वीडियो को रिकवर करें।
ऐसे रिकवर करें डिलीटेड फोटो
यदि आपके मोबाइल से भी फोटो और वीडियो डिलीट हो गए हैं तो परेशान होने की बिलकुल जरुरत नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक ड्रेस फोल्डर होता है जिसमें हमारे द्वारा डिलीट किए गए फोटो और वीडियो जाकर के सेव हो जाते हैं। आपको सेटिंग में जाकर के उसे सिर्फ रिस्टोर करना है।
आईए देखते हैं स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
- Step-1: आपके मोबाइल में ट्रैश फोल्डर दिखाई देगा जिसे आपको क्लिक करना होगा।
- Step-2 : ट्रैश फोल्डर में आपको डिलीटेड फोटो और वीडियो दिखाई देगी। जिसे आपने डिलीट कर दिया था।
- Step-3 : यहां आप जिन फोटो वीडियो को चाहे उन्हें क्लिक करके आसानी से पुराने फोल्डर में रिस्टोर कर सकते हैं।
लेकिन आपको विशेष बात का ध्यान रखना होगा क्योंकि ट्रेस फोल्डर में मात्र 30 दिन तक ही डिलीट की हुई फोटो और वीडियो रहती हैं यदि उनके पहले आपने इन्हें रिकवर नहीं किया तो इनके रिकवर होने की संभावना काम हो जाती है।
ऐसे रिकवर करें Google Photo
- नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से गूगल फोटो को रिकवर कर सकते हैं।
- आपको Library का ऑप्शन गूगल फोटोज एप को ओपन करने के बाद सामने दिखेगा।
- जब आप इसमें क्लिक करेंगे तो फोल्डर के लिस्ट सामने आ जाएगी आपके बिन वाला फोल्डर ढूंढ करके उसे क्लिक करना है।
- बिन फोल्डर में आपको डिलीट की हुई सभी वीडियो और फोटो दिखाई देगी जिन्हें आप वापस रिकवर करना चाहते हैं उन्हें क्लिक करके रिस्टोर कर सकते हैं।