gold plated kada designs : गोल्ड ज्वेलरी हमेशा महिलाओं की पहली पसंद रहती है। सोने के नए-नए गने पहनना किस महिला को अच्छा नहीं लगता लेकिन हर मां आप सोने के गने तो नहीं ले सकती हैं इसका एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी। आज हम आपके लिए गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी के कड़ा डिजाइन लेकर हैं, इन कड़ो को पहन करके आप शादी समारोह में पार्टी का आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं।
Simple Gold Plated kada design

गोल्ड प्लेटेड गला डिजाइन की सूची में सिंपल गोल्ड प्लेटेड कलर डिजाइन आपके लिए बेहद ही खास ज्वेलरी कलेक्शन हो सकता है। इस पैटर्न में आपको दो ब्राड कड़ो के साथ में चार छोटे-छोटे कंगन मिलते हैं जो बेहद ही सुंदर और आकर्षक डिजाइन में है। आप देख सकती हैं कि इसमें बने हुए फूल बेहद नायाब और सुंदर दिखाई दे रहे हैं। अपने हाथों में सिंपल इन्हें डाल भी लेंगे तभी आपके हाथों की सुंदरता में चार चांद लग जाएगा वेस्टर्न आउटफिट के साथ-साथ पारंपरिक साड़ी में भी यह काफी अच्छे लगेंगे।
Stone Stud Gold Plated Kada

लेकिन यदि आप बहुत हैवी कड़ा नहीं पहनना चाहती हैं और सिंपल शोवर लुक के साथ में किसी शादी और पार्टी में जाने के लिए आप कड़े की तलाश में हैं। तो स्टोन स्टड गोल्ड प्लेटेड कड़ा आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है। इन्हें आप या तो वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ पहने या पारंपरिक साड़ी के साथ पहने दोनों में ही आपकी सुंदरता काफी खिली हुई दिखाई देगी।
Peacock Kada design

पीकॉक कड़ा की यह डिजाइन पहन करके आप किसी मोरनी से कम दिखाई नहीं देंगी, क्योंकि इन कड़ो में बने हुए मोर बेहद ही नायाब और बहुत ही सुंदर लग रहे हैं साथ ही लाइटवेट होने के साथ-साथ यह आप इन्हें सिंपल से तरीके से पहन सकती हैं। बिल्कुल सोने के चमक वाले गोल्ड प्लेटेड पीकॉक कड़ा डिजाइन आप पर बहुत ही फबेंगे।