New bridal payal design : ट्राई करें दुल्हन पायल की ये लैटेस्ट 3 नई डिजाईन

नए साल में आ गई दुल्हन पायल की यह लेटेस्ट डिजाइन जो रखेंगे आपको एकदम ट्रेंड में

New bridal payal design : शादी समारोह में दुल्हन की पायल खासी चर्चा में रहती है क्योंकि दुल्हन जब धीमे-धीमे कदमों से निकलती है तो उसके पैरों में हैवी पायल एक अलग ही लुक और एक अलग ही खुशनुमा माहौल उसे वातावरण में बना देती है। शादी के इस सीजन में नए साल में यदि आप भी कुछ दुल्हन सी सजना चाहती हैं यह दुल्हन पायल डिजाइन की खोज में है तो यह आर्टिकल आपके लिए है हम हजारों डिजाइनों में से कुछ ऐसी लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं जो वर्ष 2024 में आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है।

New bridal payal design : ट्राई करें दुल्हन पायल की ये लैटेस्ट 3 नई डिजाईन
New bridal payal design

न्यू वेडिंग दुल्हन से इन दोनों ब्राइडल ज्वेलरी में फ्लोरल स्टाइल ज्वेलरी का को काफी पसंद कर रही है। इन दिनों जो नई नवेली दुल्हन है उनके पैरों में फ्लोरल स्टाइल पायल आप आसानी से देख सकती हैं। यदि आप भी दुल्हन जैसी सजना संवारना चाहती हैं और किसी वेडिंग प्रोग्राम में जाना चाहती हैं तो इस फ्लोरल स्टाइल पायल सेट को ट्राई करें काफी गुड लुकिंग महसूस करेंगे आप।

यह भी पढ़ें : New Printed Payal : न्यू प्रिंटेड पायल की ये डिजाईन की दीवानी बन बैठी लड़कियाँ

New bridal payal design : ट्राई करें दुल्हन पायल की ये लैटेस्ट 3 नई डिजाईन
New bridal payal design

गुलाबी और लाल रंग की मीनाकारी से बनी पारंपरिक पायल की इस डिजाइन को शगुन में काफी उपयोग किया जाता है। आजकल जिन गर्ल्स की शादियां हो रही है वह इन पायलों को काफी पसंद कर रही हैं । पायल की इस लेटेस्ट डिजाइन को आप यकीन मानिए यदि दुल्हन ने पहन लिया तो इस वर्ष की सबसे सुंदर दुल्हनों में से एक कहलाएगी।

यह भी पढ़ें : Payal Design 2024 : पहने ये लैटेस्ट डिजाइन की पायल बढ़ाएं अपनी खूबसूरती

New bridal payal design : ट्राई करें दुल्हन पायल की ये लैटेस्ट 3 नई डिजाईन
New bridal payal design

कुशल कारीगरों के हाथ से बनी हुई हैंडमेड ट्रेडिशनल पायल डिजाइन की सुंदरता देखते ही बनती है इसके हर पथ को देखने के बाद में आप यकीन मानिए आप इसे बिना लिए नहीं रह पाएंगे वैसे तो यह दुल्हन पायल डिजाइन दुल्हन की पहली पसंद है लेकिन यदि आप किसी शादी पार्टी में जा रही है और अगर आपने वेस्टर्न आउटफिट पहना हुआ है वेस्टर्न आउटफिट में यह आपको बहुत ही ट्रेंडफुल लुक देने वाली।

यह भी पढ़ें : new year meenakari payal design : नए साल में ट्राई करें मीनाकारी पायलों की यह शानदार डिजाइन

Exit mobile version