fancy earrings design : आर्टिफिशियल फैंसी इयररिंग्स ये डिजाइन है बहुत ही ट्रेंडी
फैंसी इयररिंग्स की यह आर्टिफिशियल डिजाइन पहन बन जाएगी मॉडर्न

fancy earrings design : इयररिंग्स का ट्रेंड इन दिनों काफी बदल सा गया है अब गर्ल्स फैंसी इयररिंग्स और खासकर आर्टिफिशियल इयररिंग्स की तरह-तरह की डिजाइन रोज बदल बदल कर पहनती हैं। यह फैंसी इयररिंग्स डिजाइंस हर और फिर के कलर के हिसाब से आते हैं जिन्हें बदल बदल कर पहना जा सकता है। आज हम आपके लिए फैंसी इयररिंग्स की कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन लेकर आए हैं जो नए साल में आपको न्यू ईयर पार्टी में सबसे सुंदर दिखने में मदद करेंगे।
Chandbali Earrings

चांद वाली इयररिंग्स के डिजाइन आपको बेहद ही लेटेस्ट लुक प्रदान करेंगे. यदि आपका चेहरा गोल है तो यकीन मानिए यह चांद वाली इयररिंग्स आपको परियों सा सुंदर बना देगी। भले ही आप कोई भी आउटफिट पहने हर आउटफिट में आपके चेहरे की चांदनी चमकने लगेगी। 23 साल यदि आप कोई न्यू ईयर पार्टी में जाने का मूड बना रही हैं तो चांद वाली इयररिंग्स आपके लिए परफेक्ट लगने वाली है।
यह भी पढ़ें : New year special Payal design: नए साल में पायलों की यह स्पेशल डिजाईन करें स्टाइल लुक हो जाएगा बिंदास
Feather Multi Color Earrings

साल 2024 लग चुका है ऐसे में पूरे जनवरी माह में लिवर परियों का सेलिब्रेशन का दौर जारी है। न्यू ईयर पार्टी में जाने के लिए आपको कुछ खास लेटेस्ट फैशन को ध्यान में रखकर इयररिंग्स पहनना है जिसमें फेदर मल्टी कलर इयररिंग्स बेहद ही परफेक्ट लुक देने वाली में से हो सकती हैं। तो आप इस इयररिंग्स की डिजाइन को अपने वेस्टर्न और फिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
Kashmiri Style Long Earrings

कश्मीरी इयररिंग्स की यह डिजाइन आपको बहुत ही शानदार लुक देंगे यदि आपकी हाइट कम है और आप ऐसे आउटफिट पहनती हैं जिसमें आप कुछ लंबी दिखाना चाह ऐसे में यह इयररिंग्स आपको काफी सपोर्ट करेंगे। इयररिंग्स की इन डिजाइनों में आप देख सकते हैं कि बेहद ही नया इसमें छोटे-छोटे मल्टी कलर के घुंघरू लगे हुए हैं और दूसरे पैटर्न की डिजाइन में आप देख सकते हैं कि पिंक कलर के घुंघरू बेहद ही नया और सुंदर दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : gold pahadi nath design : पहाड़ी नथ डिजाइन पहन कर बन जाएगी ब्यूटी क्वीनv