trendy mang tika design : मांग टीका की ये 3 लेटेस्ट डिजाइन चल रही है ट्रेंड में
ट्रेंडी मांग टीका की डिजाइन की फटाफट चेक करें नई अपडेट्स

trendy mang tika design : किसी वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारी हो या कोई वैदिक पूजा पाठ कार्यक्रम की तैयारी हो महिलाओं की एक चाहत होती है कि वह विशेष रूप से सच सावरकर सभी कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता दर्ज करें। ऐसे में यदि मांग टीका ना हो तो श्रृंगार अधूरा अधूरा सा लगता है। यदि आप इस नए साल में किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने का प्लान बना रही हैं, तो आज हम आपके लिए मांग टीका की कुछ ट्रेंडी लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें कैरी करने के बाद में आप परियों की रानी लगेगी।
- Green Kundan Gold Mang Tika

मांग टीका यदि कुंदन वर्क किया हुआ हो तो उसकी सुंदरता में चार चांद लग जाता है। और ऐसा मांग टीका जब आप कैरी करती है तो यकीन मानिए आपकी खूबसूरती तो दमकने ही लगती है। आजकल कुंदन ज्वैलरी काफी ट्रेंड में चल रही है ऐसे में यदि आप कुंदन ज्वैलरी वाले मांग टीका को करी करेगी तो यह लेटेस्ट फैशन में से एक ऑप्शन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन कहलाएगा।
- Mang Tika And Sheeshpatti

यदि आप दुल्हन वाला लुक पाना चाहती हैं तो मांग टीका और शेष पट्टी जो एक ही साथ जुड़ी हुई होती है बहुत ही सुंदर आप पर लगेगी। मांग टीका और शीश पट्टी की यह डिजाइन आपको न केवल लेटेस्ट लुक प्रदान करेगी बल्कि आप पारंपरिक लोक में भी नजर आएंगे। मांग टीका की लेटेस्ट डिजाइन को कैरी करने के बाद आप यकीन मानिए आप किसी राजकुमारी से कम नजर नहीं आएंगे।
यह भी पढ़ें : New year special Payal design: नए साल में पायलों की यह स्पेशल डिजाईन करें स्टाइल लुक हो जाएगा बिंदास
- Diya Drop Tika

वैसे ही दिनों दिया ड्रॉप टीका का भी काफी चलन चल रहा है। न्यू वेडिंग गर्ल्स इन थे ना दिया ड्रॉप टीका को काफी पसंद कर रही हैं। पतली सी डोर में यह टीका आपके माथे पर लटकता हुआ बेहद ही खूबसूरत और एलिगेंट लुक आपको प्रदान करता है। तो यदि आप कहीं शादी पार्टी में जाने का मन बना ही चुकी है तो दिया द्रोपदी का आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
यह भी पढ़ें : New Trending Nose Pin : मार्केट में आ गई ये लेटेस्ट और ट्रेंडी नोजपिन