Latest Bridal payal : दुल्हन पायलों की यह तीन डिजाइन पहन लगेगीं आप परियों की रानी

ब्राइडल पायल की लेटेस्ट डिजाइन मार्केट में आई है अभी नई नई फटाफट चेक करें अपडेट

Broad Bridal Silver Anklet : नए साल के साथ में आ रहे हैं सदियों को सीजन को देखते हुए हम आपके लिए आज या ब्राइडल स्टाइल पायल की लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं। पायल कि लेटेस्ट डिजाइन में आप देख सकते हैं कि यह हैवी पायल होने के साथ-साथ इसमें बहुत ही लेटेस्ट तरीके से मीनाकारी का काम भी बहुत ही करीने से किया हुआ है। पायल की इस लेटेस्ट डिजाइन को आप किसी भी आउटफिट के साथ पहने आपकी खूबसूरती में यह ब्राइडल पायल सदैव चार चांद ही लगाएगी।

Latest Bridal payal : दुल्हन पायलों की यह तीन डिजाइन पहन लगेगीं आप परियों की रानी
Latest Bridal payal

Vintage Deisgn Handmade Silver Payal : पायल की कई डिजाइन आई और कई डिजाइन गई लेकिन हाथों से बनी हुई पायल की यह लेटेस्ट डिजाइन आज भी उतनी ही इसकी डिमांड बनी हुई है जितना 80 वर्षों पहले थी क्योंकि पायल की डिजाइन में जो घुंघरू लगे होते हैं वह बेहद ही नायाब और बेहद ही सुंदर सुकून भरी आवाज करने वाले होते हैं। पायल की इस लेटेस्ट डिजाइन को महिलाएं खासकर वैवाहिक कार्यक्रमों के दौरान पहनना बहुत पसंद करती हैं। लेकिन आजकल शादी पार्टियों में भी इसे पहन कर के जाने का चलन बड़ी तेजी से बढ़ता जा रहा है।

Latest Bridal payal : दुल्हन पायलों की यह तीन डिजाइन पहन लगेगीं आप परियों की रानी
Latest Bridal payal

Latkan Style Payal : लटकन स्टाइल पायल की यह डिजाइन इन दोनों न्यू टीनएज गर्ल्स की पहली पसंद बनती जा रही हैं। पायल में आप देख सकते हैं कि कानों से लटकन इसमें लटक रहे हैं जो बेहद ही नायाब और सुंदर है और लटकन में छोटे-छोटे घुंगरू जो एक दूसरे से टकराने के बाद में इतनी मधुर ध्वनि देते हैं जिसकी परिकल्पना आप इस पायल को देखकर की आसानी से कर सकते हैं। पायल कि लेटेस्ट डिजाइन के लिए लड़कियों के बीच में काफी कंपटीशन रहता है कि किस जल्दी-जल्दी लटकन स्टाइल डिजाइन की पायल मिल जाए।

Latest Bridal payal : दुल्हन पायलों की यह तीन डिजाइन पहन लगेगीं आप परियों की रानी
Latest Bridal payal

उम्मीद है आपको Latest Bridal payal बेहद पसंद आई होगी यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो अपने फ्रेंड्स के साथ इसे शेयर करना ना भूले और ऐसे ही लेटेस्ट फैशन के लिए बने रहे newsumaria.in  के साथ

यह भी पढ़ें :  New year special Payal design: नए साल में पायलों की यह स्पेशल डिजाईन करें स्टाइल लुक हो जाएगा बिंदास

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button