औचक निरिक्षण में बेसहनी  कैंप पहुचें कलेक्टर दिए धान की क्वालिटी चेक करने के निर्देश

कलेक्टर ने सेवा सहकारी समिति मर्यादित चंदिया बेसहनी में धान उपार्जन कार्य का किया निरीक्षण धान की क्वालिटी चेक करने के दिए निर्देश

आदित्य विश्वकर्मा / उमरिया : कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने चंदिया तहसील के सेवा सहकारी समिति मर्यादित चंदिया बेसहनी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपार्जन केन्‍द्र प्रभारी लैंपस प्रबंधक ने बताया कि  अब तक 14470 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। केन्‍द्र मे बारदाने पर्याप्‍त संख्‍या मे उपलब्‍ध है। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर ने किसानो से उपार्जन के संबंध में जानकारी भी ली।

औचक निरिक्षण में बेसहनी  कैंप पहुचें कलेक्टर दिए धान की क्वालिटी चेक करने के निर्देश
Photo Credit : Social Media

किसानो व्‍दारा धान उपार्जन कार्य व्‍यवस्थित तरीके से होने पर संतोष व्‍यक्‍त किया। कलेक्टर ने खरीदी प्रभारी को निर्देश दिए कि केंद्र तक आने वाली धान की क्वालिटी सर्वेयर से चेक करवाये। इसके साथ ही जिन किसानों से धान कर ली गई एवं उनकी धान को बेयर में व्यवस्थित रखवाए। किसानों को परेशानी नही हो इसका ध्यान रखे। निरीक्षण के दौरान सी ई ओ जिला पंचायत इला तिवारी, सहायक आयुक्‍त अखिलेश पांडे उपस्थित रहे।

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button