Mandi Bamora गांव में सुबह-सुबह लाश मिलने से मचा हड़कंप

कुरवाई के मंडी बामोरा क्षेत्र में उस समय  हड़कंप मच गया जब लोगों ने सुबह-सुबह उठते ही मंडी  बामोरा के  मुख्य  सड़क पर एक अज्ञात  व्यक्ति की  लाश  देखी  आनन  फनान में लोगों ने  स्थानीय  पुलिस को सूचना दी जहां अज्ञात व्यक्ति की लाश को पोस्टमार्टम के लिए पास के चिकित्सालय भेजा गया.

Mandi Bamora गांव में सुबह-सुबह लाश मिलने से मचा हड़कंप
Photo Credit : Social Media

इस संबंध में मंडी बामोरा के सरपंच  दामोदर राय का कहना है कि आज सुबह-सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की   लाश   देखी जिसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों   को दी  गई हो बाद में आजा व्यक्ति की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया व्यक्ति कौन है कहां का है इस बात की जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो पाई है.

व्यूरो रिपोर्ट 

Exit mobile version