गुना बस हादसे के बाद उमरिया प्रशासन अलर्ट मॉड पर RTO ने खगालें दर्जनों यात्री बसों के कागजात

बुधवार की रात गुना जिले में एक यात्री बस और डंपर में टक्कर होने से बस में लगी आग से 13 सवारी की जिंदा जलने से मौत हुई है वही 16 लोग गंभीर घायल हुए हैं। घटना में जली हुई बस का फिटनेस 17 फरवरी 2022 को और बीमा 30 अप्रैल 2021 को समाप्त हो चुका था। प्रदेश के गुना जिले में हुई इस बड़ी घटना के बाद उमरिया जिला प्रशासन अलर्ट मॉड पर है।

गुना बस हादसे के बाद उमरिया प्रशासन अलर्ट मॉड पर RTO ने खगालें दर्जनों यात्री बसों के कागजात
Umaria RTO Bus inspection

उमरिया आरटीओ संतोष पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन पर आज उमरिया जिले में दिनांक 28.12.2023 को उमरिया से कटनी, शहडोल एवं मानपुर मार्ग पर चल रहे दर्जन भर यात्री वाहनों एवं दस्तावेजों के जांच की कार्यवाही की गयी, जिसमें लगभग समस्त यात्री वाहनों के दस्तावेज वैद्य पाये गये, मुख्यालय के निर्देशानुसार सभी वाहन स्वामियों को समय पर दस्तावेजों की पूर्ति कराने वाहन पर वैद्य दस्तावेज रखने एवं वाहनों की मरम्मत करते रहने के दिशा निर्देश दिये गये है साथ ही समस्त वाहन स्वामियों को निर्देश दिये गये है कि दिनांक 15.01.2024 के पूर्व समस्त वाहनों में HSRP नंबर प्लेट आवश्यक रूप से लगवायें जिससे 15.01.2024 के बाद होने वाली चालानी कार्यवाहियों से बचा जा सके ।

Exit mobile version