विजिबिलिटी कम होने की वजह सड़क हादसा होने की खबर है। शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र के ककरवाया के पास थींम रोड़ क्रॉसिंग पर एक बस सड़क क्रॉस करते वक्त ट्रक से टकरा गई। इस घटना में बस और ट्रक स्टाफ़ को मामूली चोंटे आईं हैं। बताया गया है यह हादसा कोहरे की बजह से हुआ है। देहात थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद से चलकर जैन ट्रेवल्स की बस (AR06B2997) भिंड की ओर जा रही थी। आज सुबह 7 बजे के लगभग बस ककरवाया थींम रोड़ क्रॉसिंग से शहर की ओर प्रवेश कर रही थी। इसी दौरान ग्वालियर की ओर से आ रहे एक ट्रक (PB65AN2894) ने बस में टक्कर मार दी। ट्रक बस की भिड़ंत के बाद बस एक्जिट गेट ट्रक की बॉडी से चिपक गया। इसके चलते सवारियों को बस की खिड़की से वाहर निकाला गया। इस घटना में ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर मामूली घायल हुए हैं। बताया गया है कोहरा अधिक होने की बजह से ट्रक ड्राइवर को सड़क क्रॉस करती बस दिखाई नहीं दी थी इसके चलते यह हादसा हो गया।
बता दें कि ककरवाया थींम रोड़ क्रॉसिंग पर इससे पहले भी दर्जनों हादसे हो चुके है। जहां कुछ लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ गई है। इस क्रॉसिंग को ब्लैक स्पॉट भी घोसित किया जा चुका है। इसके बावजूद यहां सावधानी से सम्बंधित कोई भी इंतजाम नहीं किए गए है। देहात थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं बस में सवार यात्रियों को अन्य बसों के जरिये उनके गंतव्य स्थान के लिए निकला गया है।