Crime News : किराना व्यवसाई ने नौकर को बस इतनी सी बात पर पीट-पीटकर कर दिया अधमरा

कोतवाली पुलिस के मुताबिक भागीरथपुरा के रहने वाले व्यक्ति जो की सियागंज में काम कर अपना परिवार का लालन-पालन कर रहा था उसे कर्मचारियों के साथ सियागंज के ही एक किराना व्यापारी ने जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है पूरे मामले में बताया जा रहा है कि घायल एक महीने पहले सियागंज के ही किराना व्यापारी युवराज उर्फ बाबू के यहां पर नौकरी करता था लेकिन एक महीने से उसने नौकरी छोड़ने के बाद दूसरी जगह पर नौकरी करने चला गया यह बात पूर्व सेठ युवराज उर्फ बाबू को सहन नहीं हुई और संभव इसी कारण से घायल युवक को अपने अन्य कर्मचारियों के साथ व्यापारी ने पहले फुला कर दूसरा काम करने और अधिक पैसा कमाने की लालच देकर अपने साथ पलड़ा स्थित एक गोदाम में ले गया जहां पर घायल के साथ जमकर मारपीट की.

मारपीट भी इतनी की की घायल के शरीर पर पूरी तरह से घाव के निशान साफतौर पर नजर आ रहे हैं घायल अवस्था में ही अपने घर पहुंचा और वहां पर परिजनों को पूरी बात बताई और उसके बाद वह तुरंत परिजनों के साथ कोतवाली थाने पर पहुंचा जहां पर पुलिस ने तुरंत पूरा मामले में संज्ञान लेते हुए अपहरण सहित मारपीट और गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है पुलिस का कहना है कि प्रकरण के आधार पर घायल के पूर्व सेठ युवराज उर्फ बाबू की तलाश की जा रही है तो उसके एक अन्य जो घटना में शामिल उसका कर्मचारी है उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है

Exit mobile version