MP Breaking: मलद्वार (anus) में दो कैप्सूल छिपा कर की जा रही थी सोने की तस्करी इंदौर एयरपोर्ट पर 3 गिरफ्तार

MP Breaking: Gold was being smuggled by hiding two capsules in the anus. 3 arrested at Indore airport.

  • इंदौर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी कर ला रहे तीन व्यक्ति पकड़ाए
  • मलद्वार में दो कैप्सूल छुपा कर रहे थे तस्करी
  • सोने की अंगूठी और चेन पर चांदी की पॉलिश चढ़कर लाए थे
  • कस्टम विभाग द्वारा की गई है कार्रवाई
  • काले मोतियों वाली एक हाथ का कड़ा और बेल्ट के कड़े मिले हैं जो कि सोने के हैं
  • सोने के आभूषणों पर चांदी की पॉलिश कर लाए थे
  • दुबई से इंदौर आई फ्लाइट में पड़ा है तीन सोना तस्कर
MP Breaking: मलद्वार (anus) में दो कैप्सूल छिपा कर की जा रही थी सोने की तस्करी इंदौर एयरपोर्ट पर 3 गिरफ्तार
MP Breaking: Gold was being smuggled by hiding two capsules in the anus. 3 arrested at Indore airport.
  • 15 दिन पहले ही कस्टम विभाग है की थी एक और बड़ी कार्रवाई
  • 1 किलो 700 ग्राम सोना जप्त किया गया है
  • फिलहाल पकड़े तीनों ही व्यक्तियों से कस्टम विभाग कर रहा पूछताछ
  • प्रदेश में पहला मामला की सोने की वस्तु को चांदी की पॉलिश कर कर रहे तस्करी
  • 90 लाख के आसपास बताई जा रहा सोने की कीमत
  • कमर में बंधने वाले बेल्ट के कड़े को पहले सोने का बनाया ऑफिस पर चांदी की पॉलिश की
  • पकड़े तीनों ही व्यक्ति अन्य राज्यों के बताए जा रहे हैं

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button