MP Breaking : पथरिया SDOP से छीना झपटी हुई अभद्रता वीडियो जमकर हो रहा Viral

दमोह जिले के पथरिया एसडीओपी के साथ पथरिया इलाके के कुछ लोगों ने छीना झपटी अभद्रता कर दी ,बताया जा रहा है कि ब्यूटी पार्लर संचालक महिला के पति सुधीर जैन और बेटे ने एसडीओपी रघु केसरी (sdop Raghu kesari) के साथ वारदात की है जिसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल एसडीओपी साहब की पत्नी ब्यूटी पार्लर गईं थीं वहीं कुछ बात को लेकर पार्लर संचालक से उनकी बहस हुई उसने साहब को बुला लिया,साहब सिविल ड्रेस में खुद पहुंचे तो उनके साथ अभद्रता कर दी गई,देर रात तक पथरिया थाना में कोई मामला दर्ज नही हुआ पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button