Maihar में कोहरे का कहर : खड़े बलकर से टकराई बस एक की मौत

लगातार मौसम के तापमान में गिरावट आ रही है जिसके चलते लगातार कोहरा बढ़ता जा रहा है इन कोहरे के कहर से लगातार हादसे बढ़ते जा रहे हैं मैहर के अमदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रैगांवा के पास खड़े बलकार से बस टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गई.

बस नागपुर से रीवा जा रही थी इसी दौरान यह हादसा हो गया  मृतक युवक प्रीतम तिवारी पिता विनोद तिवारी उम्र 25 वर्ष जो नागपुर से रीवा अपने घर जा रहा था बस में बैठे कुछ यात्रियों को मामूली चौथाई है घटना सुबह 4:00 बजे की बताई जा रही है घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई.

Exit mobile version