Lokayukt Karyawahi : 25 हजार की रिश्वत लेते हुए RES उपयंत्री गिरफ्तार

Lokayukt Karyawahi : 25 हजार की रिश्वत लेते RES उप यंत्री दीपक गर्ग पकड़ा, ईओडब्लू ग्वालियर की कार्यवाही,द्वार सनाबाई गाँव मे तालाब निर्माण के भुगतान के एवज में माँगी थी रिश्वत,रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास रगे हाथों पकड़ा,डीएसपी ईओडब्ल्यू शैलेंद्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में कार्रवाई जारी।
डीएसपी ईओडब्ल्यू शैलेंद्र सिंह कुशवाहा मैं जानकारी देते हुए बताया संजीव सिंह गुर्जर रोजगार सहायक ग्राम पंचायत द्वारहरकापुरा इनके द्वारा उप यंत्री दीपक गर्ग के विरुद्ध शिकायत की गई थी की की गंगा सिंह के खेत में एक तालाब बना है उसके मूल्यांकन और भुगतान के लिए 72000 की मांग की जा रही थी। ईओडब्ल्यू ग्वालियर पुलिस अधीक्षक को इस मामले का आवेदन रोजगार सहायक के द्वारा दिया गया। शिकायत की पुष्टि के लिए उनकी रिकॉर्डिंग करवाई गई रिकॉर्डिंग के दौरान आरोपी की पुष्टि हुई और ₹60 हजार मेंकी लेनदेन की बात बन गई।
आज ₹25000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ जनपद पंचायत भिंड में उप यंत्री के पद पर पदस्थ गिरफ्तार किया गया है.