MP Breaking : घर वाले डाल रहे थे शादी में अडंगा दोनों ने खेत में जाकर पी लिया जहर

दोनों का प्रेम प्रसंग का मामला, पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारणों का होगा खुलासा। प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत

आज सुबह युवक – युवती कि लाश पड़ी मिली जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। जानकारी लगते ही धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम गुजरी के ग्राम सागलियवार में पुलिस मौके पर पहुंची। जहां युवक रोहित पिता सुरेश डावर उम्र 20 वर्ष व युवती पायल पिता संतोष उम्र 19 वर्ष दोनों ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली ।

दोनों के शव युवक के घर से महज 200 मीटर दूर पर ही मिले खबर लगते ही परिवार का रो रो कर बुरा हाल है । वहीं युवती भी पास के ग्राम काकड़दा कि ही रहने वाली है। दोनों का प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है । बेटी की खबर सुन मां की तबीयत भी खराब हो गई। जिसे उपचार के लिए परिजन धामनोद अस्पताल ले गए । जहां उसकी हालात अभी ठीक बताई जा रही है ।

MP Breaking : घर वाले डाल रहे थे शादी में अडंगा दोनों ने खेत में जाकर खा लिया जहर
mp news dhar

रोहित की मां जब खेत में चारा लेने गई तो वहां पर लड़का लड़की पड़े हुए दिखे। तभी तुरंत उसे उठाकर धामनोद अस्पताल लाए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं डाक्टर भुवनेश ठाकुर ने बताया कि, अस्पताल में दों युवक-युवती को लाया गया हैं ।

उनकों देखने पर वह मृत अवस्था में थे । उनके परिजनों ने जहर पीने से मृत्यु होना बताया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु का सही कारण पता चलेगा । इनके साथ में एक महिला को भी लाया गया है उसकी भी तबीयत खराब है उसका इलाज जारी है अभी उसकी हालत ठीक है । वही मौके पर धामनोद थाना प्रभारी समीर पाटीदार सहित पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है ।

Exit mobile version