Tikamgarh में ब्लाक मेडिकल ऑफिसर ने गोली मारकर कर ली आत्महत्या

टीकमगढ़ जिले में सरकारी डॉक्टर ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली, मामला दर्ज घटना के कारणों की जांच में जुटी पुलिस, दरअसल यह पूरा मामला टीकमगढ़ जिले के जतारा कस्बा क्षेत्र का है, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुरेश शर्मा ने अपने घर पर अपनी लाइसेंसी 315 बोर की बंदूक से खुद के सिर में गोली मार ली.

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक डॉ सुरेश शर्मा की मौत हो चुकी थी, सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग उनके घर पर पहुंच गए, मोहल्ले वालों ने तत्काल घटना की सूचना जतारा थाना पुलिस को दी, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है,

वही पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी का कहना है की डॉक्टर ने अपनी लाइसेंस बंदूक से गोली मारकर कर आत्महत्या कर ली है, पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button