MP Crime News : नए साल के दिन पत्नी ने पति और जेठ को पर 6 राउंड किए फायर

  • पारिवारिक झगड़े और विवाद बताया को बताया जा रहा है वजह
  • एमपी के उज्जैन के के इंगोरिया थाना क्षेत्र के इंगोरिया गांव की घटना
  • मौके पर पहुची पुलिस महिला को लिया हिरासत में

उज्जैन के इंगोरिया थाना क्षेत्र के इंगोरिया गांव में नए साल के दिन पत्नी ने पति और जेठ को मारी गली 6 राउंड किए फायर,इंगोरिया में नया वर्ष के दिन एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया आपको बता दें महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने पति व जेठ को गोली मार दी आपको बतादे की पत्नी सविता और पति राधेश्याम जेठ धीरज कुमारिया के बीच घर पर विवाद हो गया

अवैध देशी कट्टे से महिला ने किए 6 राउंड फायर

घटना  आज एक जनवरी की सुअभ 9:30 के लगभग की बताई जा रही है जिस पर अवैध देसी कट्टे से सविता ने 6 गोलियां चलाई जिसमें राधेश्याम उम्र 44 वर्ष लगभग को सिर में गोली लगी है तो वही जेठ धीरज कुमारिया उम्र 48 वर्ष को भी सिर में गोली लगी है और व गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया है.

मौके पर पहुचीं पुलिस लिया हिरासत में

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है इंगोरिया थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव ने बताया कि घटना की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है फिलहाल महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है पारिवारिक झगड़े और विवाद बताया जा रहा है पूर्व में भी महिला ने अपने जेठ के ऊपर प्रकरण दर्ज करवाया था पुरानी पारिवारिक रंजिश के चलते हैं पूरा विवाद सामने आया है

उज्जैन इंगोरिया गोलीकांड अपडेट

वहीं दोपहर 12  बजे मिले अपडेट के अनुसार अस्पताल में उपचार के दौरान पति व जेठ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है।जिला अस्पताल उज्जैन से शवो को मर्चुरी में रखा गया है। महिला ने खुद ही सरेंडर कर दिया और उज्जैन पुलिस जांच में  जुट गई

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button