नववर्ष 2024 के प्रथम दिवस 8 लाख 10 हज़ार भक्तो ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

  • देश-विदेश से पहुचें बाबा महाकाल के भक्त
  • श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने जारी किए आकड़े
  • संध्या आरती में पहुँचीं सीएम मोहन यादव की धर्मपत्नि

उज्जैन 01 जनवरी 2024। श्री महाकालेश्वर मन्दिर मे सुबह 6.00 बजे के पूर्व से ही श्री महाकालेश्वर भगवान जी के दर्शन हेतु दर्शनार्थी गण कतारबद्ध हो गए थे।मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, कम समय मे श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हो, इसलिए  चाक-चौबंद व्यवस्थाए की है। प्रातः चलित भस्मार्ती में लगभग 45  हज़ार दर्शनार्थियों ने दर्शन किये। देर रात तक लगभग 08 लाख 10 हज़ार दर्शनार्थियों ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये।

जानकरी और शिकायत के लिए टोलफ्री और वेबसाइट उपलब्ध

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा दर्शनार्थियों के लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था की गई है । श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन व अन्य जानकारी एवं शिकायत के लिये मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com के साथ मंदिर के टोल फ्री नंबर 18002331008 से संपर्क कर सकते है।

संध्या आरती में पहुँचीं सीएम मोहन यादव की धर्मपत्नि

वही देर शाम मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की धर्मपत्नि ने किये भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन सायं आरती में हुई सम्मिलित, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की धर्मपत्नि श्रीमती सीमा यादव ने भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन कियें और सायं आरती में सम्मिलित हुई। वही प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की

नववर्ष 2024 के प्रथम दिवस 8 लाख 10 हज़ार भक्तो ने किए बाबा महाकाल के दर्शन
baba mahakal ujjain

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button