MP News : पत्नी की कम हाईट बनी मुसीबत पति अड़ गया तलाक के लिए पढ़िए पूरा मामला

Highlights

  • पत्नी के छोटे कद की वजह से पति देना चाहता है तलाक…
  • खंडवा के महिला थाने में पहुंचा अनोखा मामला..
  • शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़िता ने कहा पति मारता है ताने ..
  • कहता तू मेरे सामने बकरी है और में तेरे सामने ऊंट

मध्य प्रदेश के खंडवा के महिला थाने में एक अजीब मामला सामने आया है यहां एक महिला ने अपनी कम हाइट की शिकायत लेकर थाने पहुंची और यहां पर शिकायत करते हुए उसने कहा कि मेरी हाइट छोटी होने के कारण मेरा पति मुझे तलाक देना चाहता है। मुझे सारे रिश्ते खत्म करना चाहता है। वह मुझे ताने मारता है और कहता है कि मैं उसके सामने बकरी हूं और वह मेरे सामने ऊंट है।

 इस तरह की बातें वह मेरे सामने करता है । ना मेरा फोन उठाता है, ना मुझे घर लेने आता है, मुझसे कोई बात भी नहीं करता है। मेरे पति की बहन और मेरी ननद भी मुझे कहती है कि मेरे भाई को तू पसंद नहीं है।  खंडवा जिले के ग्राम मोरदड़ की रहने वाली सविता ने अपने पति रविन्द्र निवासी ग्राम सनखेड़ा के खिलाफ ये शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल महिला थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मामले को लेकर महिला थाना प्रभारी सुलोचना गहलोत ने बताया कि एक आवेदन मिला है। जिसमें शादी के बाद हाइट को लेकर इशू है। महिला की हाइट कम होने के कारण उसका पति उसको  रखना नहीं चाहता है। पहले की शिकायत हमने सुनी है। उसके पति को भी बुलाया गया है दोनों को लीगल जो भी समझाइश काउंसलिंग होगी वह दी जाएगी। दोनों पक्षों को सुनकर जल्द ही इसका निराकरण करेंगे जो भी लीगल कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button