Ladli Behna Yojana : 10 जनवरी को लाड़ली बहनों के खातों में पैसा आएगा या नही जारी हुआ ये बड़ा आदेश

Ladli Behna Yojana : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने के बाद पूरे मध्य प्रदेश में सिर्फ एक ही प्रश्न सबके सामने खड़ा हो गया था की लाडली बहन योजना का अब क्या होगा। योजना आगे चलेगी की नहीं ? वहीं कांग्रेस भी इस मामले को लेकर के मुखर हो चुकी थी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के  एक बयान को बड़ा तूल दिया जा रहा था जब उन्होंने कहा था कि सभी योजनाओं के बारे में आगे देखेंगे। लेकिन कयासों के बादल तब छट गए जब मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते कहा की कोई भी प्रदेश में पूर्व से चल रही कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Weather Forecast : MP में बारिस और ठण्ड का कहर एक साथ जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट

इसी क्रम में संचानलय महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारियों को एक पत्र जारी किया गया है जिसमें 10 जनवरी को लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana)की  राशि हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर होने के पहले 8 जनवरी 2024 तक पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची पोर्टल में अपडेट करने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें : MP Board : कक्षा 5वीं और 8वीं का जारी हुआ टाइम टेबल फटाफट चेक करें अपडेट

क्या लिखा है आदेश में

जिला कार्यक्रम अधिकारी,

महिला एवं बाल विकास,

जिला- समस्त, मध्यप्रदेश

विषयः- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत माह जनवरी 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि के अंतरण के सम्बंध में।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को माह जनवरी 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि का अंतरण निर्धारित तिथि दिनांक 10 जनवरी 2024 (दिन बुधवार) को किया जाना है।

उक्त भुगतान के सम्बंध में विस्तृत निर्देश संचालनालय के पत्र क्रमांक/मबावि/LBY/2023-24/398 दिनांक 02/06/2023 द्वारा पूर्व में दिये जा चुके हैं। तदनुसार प्रत्येक जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिनांक 08 जनवरी 2024 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक अपने जिले के पंजीकृत अंतिम रूप से पात्र हितग्राहियों की सूची के आधार पर पोर्टल में अपने लाग-इन से ई-पेमेंट हेतु इलेक्ट्रानिक स्वीकृति आदेश एवं डिजीटली साईन्ड इलेक्ट्रानिक भुगतान आदेश पोर्टल के माध्यम से भुगतान हेतु बैंक को अनिवार्यतः प्रेषित करेंगे, जिससे कि बैंक द्वारा खाते में अग्रिम जमा राशि में से हितग्राहियों के खाते में राशि का अंतरण दिनांक 10 जनवरी 2024 को किया जा सके।

Exit mobile version