Umaria के इस गाँव मे भूसे के ढेर में आराम फरमाता बाघ आया नजर

नए साल की शुरुआत के साथ ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के पनपथा बफर जोन के गांव करौंदिया में एक बाघ भूसे के ढेर में आराम फरमाता हुआ नजर आया है।

बाघ ठंड लगने के कारण भूसे में आकर बैठ गया या पालतू पशुओं के शिकार के लिए गांव का रूख कर लिया यह तो वही जाने लेकिन कंपकपाती ठंड के बीच बाघ को आराम फरमाता देख गाँव वालों के पसीने जरूर छूट गए है।

आपको बता दें कि बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में वतर्मान में 200 से अधिक बाघों की संख्या बताई जा रही है। बाघ आमतौर पर रहवासी क्षेत्र का रूख कर लेते है।लेकिन बांधवगढ़ प्रबंधन भी इन बाघों पर सतत नजर बनाए रखता है ताकि कोई जनहानी न होने पाए।

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button