Crime News : 3 दिन से लापता 19 वर्षीय युवती का कुएं में मिला शव

लापता युवती की कुएं में संदिग्ध अवस्था मे मिला शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पीएम हाउस के बाहर शव रखकर जातया विरोध, कुछ संदेहियों पर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए टीआई की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए टीआए को हटाने का करते रहे मांग

उस वक्त हड़कंप मच गया जब 3 दिन से लापता एक 19 वर्षीय युवती का शव कुएं में मिला , कुएं में शव मिलने के बाद नारजा परिजनों ने शव को पीएम हाउस के बाहर रखकर हंगामा विरोध जताते हुए ब्यौहारी टीआई पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है । घण्टो चले विरोध के बाद पुलिस के अधिकरियो की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ…

यह था मामला

शहड़ोल जिले के जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 की रहने वाली  19 वर्षीय एक युवती 3 जनवरी से बिना बातये घर से लापता हुई थी। परिजनों ने आसपास तलाश किया लेकिन उसका पता कहीं नहीं चल सका। जिसके बाद परिजन मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले पर गुम इंसान कायम कर युवती की तलाश शुरू की थी। शनिवार की सुबह उसके घर से महज 100 मीटर ली दूरी पर स्थित सार्वजनिक  कुएं में संदिग्ध अवस्था में युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

घटना की सूचना लगते ही पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी थी, युवती का शव पीएम के लिए ले जाया गया, नारजा परिजनों ने शव को पीएम हाउस के बाहर रखकर हंगामा विरोध जताते हुए ब्यौहारी टीआई पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है । घण्टो चले विरोध के बाद पुलिस के अधिकरियो की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ…

वही इस पूरे मामले में शहडोल एडिशनल एसपी अंजूलता पटले का कहना है कि एक लापता युवती की शव कुएं में मिला है।परिजनो के द्वारा कुछ संदेहियों पर आरोप लगाए गए है। मामले क्वे जांच करा उचित कार्यवाही की जा रही है।

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button