सोन नदी के किनारे लैंटाना की झाड़ियों में मिले तेंदुए के 2 शावक

बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में बाघों की साथ साथ तेंदुए भी काफी संख्या में मौजूद है. आज वन अमले को मानपुर बफर के बल्होड बीट से लगे सोन नदी के किनारे से तेंदुवे के दो शावक लैंटाना की झाड़ियों में देखे गए है.

बताया जा रहा है की दोनों कीउम्र लगभग 6 माह के क आसपास है।बुधवार की शाम को इसकी जानकारी लगते ही पार्क अमला सजग हो गया है,और मौके पर जिम्मेदार अधिकारी पहुंचे है।

सोन नदी के किनारे लैंटाना की झाड़ियों में मिले तेंदुए के 2 शावक
wild life news

पार्क प्रबंधन की माने तो फिलहाल दोनो तेंदुवे शावक स्वस्थ और तंदुरुस्त है।पार्क टीम अब इन दोनो तेंदुवे शावक पर मौके पर ही निगाह रखी हुई है। पार्क टीम मादा तेंदुवे का इंतज़ार कैमरा ट्रैप लगाकर किया जाएगा. फिर भी मादा तेंदुवा मौके पर नही पहुंची,तो दोनो तेंदुवे शावकों को कब्जे में लेकर स्वास्थ्य आदि का परीक्षण कर सतत निगरानी करेंगे।

यह भी पढ़ें :  Market Outlook 11 January : 11 जनवरी को कैसी होगी मार्केट की चाल जानिए एक्सपर्ट्स की राय

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button