16 साल का मास्टर माइंड हत्यारा 3 माह बाद पुलिस कर पाई खुलाशा
लूट व महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, 16 साल के मास्टर माइंड ने रची थी साजिश, लूटे सोने को बैंक में रख निकाला गोल्डलोन

शिवपुरी जिले की बैराड़ पुलिस ने महिला के अंधे क़त्ल और लूट की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने मास्टर माइंड एक नाबालिग 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपी अब भी फरार है। 10 अक्टूबर को बैराड़ कस्बे में महिला चायना शर्मा की लूट के उद्देश्य से हुई ह्त्या का खुलासा करने में पुलिस को 3 माह का समय लग गया। बता दें 10 अक्टूबर को दिनदहाड़े बैराड़ कस्बे की रहने वाले महिला की घर में घुसकर गला दवा कर ह्त्या कर दी गई थी। इसके बाद अज्ञात आरोपी लाखों की ज्वैलरी सहित नगदी लेकर फरार हो गए थे। तभी लगातार इस हत्याकांड का खुलासा करने की मांग उठ रही थी। इस मामले में पुलिस को विरोध भी झेलना पड़ा था।
बता दें कि इस लूट और हत्याकांड का मुख्य आरोपी 16 साल का नाबालिग छात्र है, जो महिला के सामने किराए का कमरा लेकर रहता था। जिसने अपने एक रूम मेट युवक के साथ साजिश रची थी फिर इसमें क्राइम में अपने रिश्तेदारों और परिचितों को मिला लिया था।
लुटे हुए सोने को ग्वालियर के किसी बैंक में गोल्डलोन के रूप में रखकर 4 लाख 70 हजार रूपए लोन के रूप में लेकर पैसों को लेकर आपस में बांट लिया था।
इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों की निशानदेही पर मोबाईल तालाब से जेसीबी से खोदकर जप्त किया। साथ ही पुलिस ने इस आरोपीयों से 1 लाख 9 रूपए के जेबरात,20 हजार रूपए नगद,घटना में प्रयुक्त की गई टाटा की मांजा कार क्रमांक एमपी 07 एमएम 8888 सहित,दो देशी कट्टा और दो जिंदा राउण्ड जप्त किए गए है।.