रहवासियों ने की थाने में शिकायत की, पुलिस ने शिकायत के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है

  • कार चालक ने कई कारों को मारी ठोकर तोड़ दी घर की दीवार मामला दर्ज 
  •  नवसिखिए ने मारी कई कारों को ठोकर , रहवासियों ने कराया प्रकरण दर्ज ….
  • देवास के जवाहर नगर में एक युवक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 

दरअसल देवास के जवाहर नगर में आज रविवार सुबह मुकेश प्रजापती नामक युवक ने कार चलाते हुए रास्ते में खड़े कई चार पहिया वाहनों को टक्कर मार दी। यही नहीं इस दौरान वह एक घर की दीवार में भी घुस गया। बताया जा रहा है कि जवाहर नगर से लेकर आनंद ऋषि नगर तक के बीच में खड़ी कई कारों को टक्कर मारी है जिसके चलते उनमें नुकसान हुआ है वहीं इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

मामले को लेकर सभी रहवासी थाने पहुंचे जिस पर पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है वहीं युवक को भी थाने ले गए है। बताया जा रहा है कि वह अपनी फैमिली के साथ था और नया-नया गाड़ी चलाना सीख रहा था । फिलहाल पुलिस अलग अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है। 

Also Read : Silver toe rings design : चांदी की बिछिया लगा देगी खूबसूरती में चार चांद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button