उफान मारती नदी की पुलिया से ड्राइवर ने गुजार दी बस 50 सवारी बस में थीं सवार
यात्रियों की जान के साथ किया गया खिलवाड़

शिवपुरी जिले से बारिश के मौसम में लापरवाही की तस्वीर सामने आई है जहां एक बस ड्राइवर ने यात्रियों से भरी बस को उफान मारती नदी की पुलिया से होकर गुजार दिया। गनीमत रही की बस सुरक्षित नदी को पार कर बाहर निकल आई नहीं तो जिले में आज बड़ी घटना भी घट सकती थी।
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के इंदार गांव के पास मौसमी नदी पुलिया के ऊपर से बह रही थी। इसी दौरान गुना की ओर से आने वाले बस के ड्राइवर ने बस को लापरवाही के साथ चलाते हुए उफान मांरती नदी की पुलिया से होकर गुजार दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बस को रोकने का प्रयास भी किया था लेकिन ड्राइवर नहीं माना और उसने बस में सवारी यात्रियों की जान को जोखिम में डाल दिया।
उफान मारती नदी की पुलिया से ड्राइवर ने गुजार दी बस 50 सवारी बस में थीं सवार
मिली जानकारी के मुताबिक रघुवंशी बस सर्विस की है यह बस गुना से चलकर रन्नौद थाना क्षेत्र के कदवाया गांव जा रही थी। घटना सुबह आज 9:30 बजे की बताई गई है। बस जब इंदार गांव की पुलिया पर पहुंची तब नदी का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा था। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी हुई थी। लेकिन बस के ड्राइवर ने बस को उफान मांरती नदी की पुलिया से होकर गुजार दिया। बताया गया है कि बस में करीब 50 सवारी सवार थी। जिनकी जान के साथ बस के ड्राइवर ने खिलवाड़ किया जबकि जिला प्रशासन की ओर से ऐसे नदी नालों से दूर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।