Dindori News: औचक निरीक्षण में छात्रावास पहुचीं कलेक्टर नेहा मारव्या और फिर

कलेक्टर नेहा मारव्या ने मेंहदवानी और डिंडौरी विकासखंड के विभिन्न शासकीय विद्यालयों एवं कन्या छात्रावासों का औचक निरीक्षण कर शिक्षा, स्वच्छता, भोजन, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की।
शासकीय सीनियर कन्या छात्रावास हर्राटोला में कलेक्टर ने छात्राओं से संवाद कर भोजन, पढ़ाई और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। छत से पानी रिसाव और टंकी की सफाई की समस्या पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता में सुधार के निर्देश भी दिए गए।
किसलपुरी के छात्रावास में उपस्थिति कम और सार्थक ऐप पर जानकारी दर्ज नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने उपस्थिति अपडेट करने, सुरक्षा हेतु सीसीटीवी, खिड़की पर पर्दे और खाद्य सामग्री को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। गेंहू व चावल में कचरा मिलने पर अधीक्षिका को सख्त हिदायत दी गई।
इसके अलावा कलेक्टर ने शासकीय हाईस्कूल हर्राटोला और एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किसलपुरी का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से शैक्षणिक सवाल पूछे और शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, नियमित उपस्थिति और बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जर्जर भवनों की स्थिति पर शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा गया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री ऐश्वर्य वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।